वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग की ओर से मोतिहारी रोड में पानापुर ओपी के पास जांच अभियान चलाया गया. इस एक घंटे के अभियान में सौ से अधिक गाड़ियों पर 12.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. एक दर्जन से अधिक दिल्ली व जयपुर जाने वाली बसों पर जुर्माना लगा है. एक बस का कागजात दुरुस्त नहीं होने व ओवरलोडिंग में 1.5 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया. एक घंटे के इस अभियान के दौरान दो सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि दूसरे राज्य में जाने वाली बस में चालक बस की फर्श पर यात्रियों को बिठाकर ले जा रहे थे. इन वाहनों में प्रेशर हॉर्न लगे होने पर भी जुर्माना किया गया. बस संचालकों को चेतावनी दी कि अगली बार इस तरह की गलती होने पर बस जब्त कर निबंधन रद्द करने के लिए पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी. इसके अलावा विशेष रूप से हेलमेट, प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न गाड़ी का बीमा, ओवर स्पीड आदि की जांच की गयी. अभियान में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ राकेश रंजन, अरविंद, रंजन गुप्ता, पंकज, इएसआइ की टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है