मुजफ्फरपुर. जिला परिवहन कार्यालय में राजस्व संग्रहण और अन्य कार्य को सुचारू रूप से चलाने को लेकर एक और एडीटीओ कुमार की प्रतिनियुक्ति विभाग ने की है. इस संबंध में विभाग के अपर सचिव ने अधिसूचना जारी की है. मुजफ्फरपुर जिला के अतिरिक्त उपेंद्र राय को एडीटीओ सीतामढ़ी सह मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार और सौरव कुमार को एडीटीओ समस्तीपुर बनाया गया है. बताते चलें कि मुजफ्फरपुर डीटीओ ऑफिस में पहले से एक एडीटीओ राजू कुमार कार्यरत है. विभाग में सभी काम ऑनलाइन हो चुके हैं और काम का दबाव भी अधिक है जिससे ससमय काम के निबटारा नहीं होने पर इसकी शिकायत मुख्यालय तक पहुंच जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है