:: तृतीय वर्ष की परीक्षा में प्रथम वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों काे मौका नहीं
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में वैसे विद्यार्थियों को मौका नहीं मिलेगा जो प्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण हाे गये हों. विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व में इन छात्रों को शपथ पत्र के साथ फॉर्म भरने के लिए अधिकृत कर दिया था. बाद में इस आदेश को वापस ले लिया गया है. सभी कॉलेजों को जानकारी दे दी गयी है. कहा गया है कि जो विद्यार्थी प्रथम वर्ष में उत्तीर्ण नहीं हों उनका फॉर्म नहीं भरा जाएगा. बता दें कि विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण व प्रमाेटेड हो गये विद्यार्थियों के लिए पिछले वर्ष विशेष परीक्षा आयोजित करायी थी. इसमें भी कुछ विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गये थे. इनकी ओर से एक बार और विशेष परीक्षा आयोजित करने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है