24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

34.86 लाख में 30.73 लाख वोटरों का फॉर्म अपलोड

34.86 लाख में 30.73 लाख वोटरों का फॉर्म अपलोड

– विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्य में विधानसभावार प्रगति लाने की समीक्षा

– इआरओ को कार्य में तेजी लाने व शत प्रतिशत उपलब्धि का निर्देश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के कार्य में विधानसभावार प्रगति लाने तथा भारत निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ समाहरणालय में बैठक की. इसमें ज्यादा लंबित फॉर्म वाले ईआरओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम ने ईआरओ को फील्ड विजिट करने, बीएलओ के कार्य का रैंडम जांच करने तथा कार्य में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत डाटा अपलोडिंग का कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा. विधानसभावार समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला अंतर्गत कुल 34,86,215 वोटर में से 30,73,773 वोटर के प्राप्त फॉर्म का अपलोडिंग किया जा चुका है. इसके अनुसार 88.17 % फॉर्म अपलोडेड है. कोई भी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से नहीं छूटे तथा विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता – शुद्धता से पूरा हो.

इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया है. प्रत्येक ईआरओ द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को छूटे हुए मतदाताओं की सूची उपलब्ध कराई गई है ताकि उनके स्तर से भी मॉनिटरिंग कर शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन कराया जा सके. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अपने बूथ लेवल एजेंट को एक्टिव कर बीएलओ से समन्वय बनाने तथा छूटे हुए योग्य मतदाताओं के नाम का सत्यापन करने में सहयोग करने को कहा. साथ ही कोई भी व्यक्ति वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 अथवा आवश्यकतानुसार बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ से सहयोग ले सकते हैं.

बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम आपदा शैलेश चौधरी, एसडीओ पश्चिमी श्रेयाश्री, डीएसओ संजीव कुमार सिंह, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

विधानसभा वार अपलोडिंग का प्रतिशत

– मीनापुर 90.76%

– सकरा 90.48%

– बोचहां 90.37%

– बरूराज 89.52%

– गायघाट 89.14%

– पारु 88.22%

– कुढ़नी 87.37%

– कांटी 86.95%

– साहेबगंज 86.90 %

– औराई 85.68%

– मुजफ्फरपुर 85.48%

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel