पंचायत व नगर पालिका का उपचुनाव संचालन के लिए 16 कोषांगों का गठन मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में आगामी पंचायत व नगरपालिका उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इन अहम चुनावों के तहत 121 अलग-अलग पदों के लिए 25 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद 9 जुलाई को मतदान होगा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने उपचुनाव के सफल संचालन के लिए 16 कोषांगों का गठन किया है. इन कोषांगों में विभिन्न पदाधिकारी व कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है, जिन्हें उनके विशिष्ट कार्य व दायित्वों से भी अवगत करा दिया गया है. डीएम ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया है. उपचुनाव में नगरपालिका का एक पद, मुखिया का एक, सरपंच के तीन, पंचायत समिति सदस्य के छह, ग्राम पंचायत सदस्य के 38 व पंच के 76 पदों पर चुनाव होना है. इन सभी पदों के लिए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करने हेतु प्रशासन की तैयारी है. गठित हुए 16 कोषांगों में प्रमुख रूप से कार्मिक सह मतगणना कोषांग, स्वीप (मतदाता जागरूकता), विधि व्यवस्था, मतपेटिका, बज्रगृह, प्रशिक्षण, सामग्री व निर्वाचन व्यय कोषांग शामिल हैं. इन सभी कोषांगों के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल व सहायक नोडल पदाधिकारी नियुक्त करते हुए कर्मियों की तैनाती की है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निर्वाचन से संबंधित जरूरी प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करें व नियमित रूप से रिपोर्ट भेजें. विशेष रूप से, विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. निर्वाचन प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने व पल-पल की गतिविधि की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है