दीपक – 38 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर घिरनी पोखर स्थित लक्ष्मी विवाह भवन के सभागार में पटेल समाज ने बैठक की, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी आनंद पटेल व संचालन नीतीश पटेल ने किया. मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश पटेल सेना के अध्यक्ष रंजन पटेल ने कहा कि अभी तक पटेल समाज का वोट एक पार्टी विशेष को मिलता रहा है. पिछले बीस वर्ष से हमारा समाज मजबूती के साथ खड़ा है, हमलोगों को उपेक्षा का शिकार बनाकर हाशिये पर ला दिया गया. उत्तर बिहार के पटेल समाज को सत्ता मे भागीदारी देने से वंचित किया गया. आज समाज के विधायक की संख्या घट गयी है, इसलिए अपने वजूद को बचाने के लिए हमलोगों को आगे आकर समाज को मदद करना होगा. बैठक में आनंद पटेल, संजीव पटेल, मुखिया केशव पटेल, शिशिर नीरज, श्याम, रंजीता कुशवाहा, शिवा सिंह, विक्रम पटेल, अजय पटेल, राकेश चन्द्रवंशी, बंटी पटेल, दीपनारायण पटेल, शिवजी पटेल, सुनील पटेल, अजीत निषाद सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है