माधव 8-9 निबंधन के लिए लगी थी ज्यादा भीड़ काउंटर कम चलने से हुई समस्या उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में निबंधन के लिए मरीजों की काफी भीड़ रही. एक सप्ताह पहले ही सीएस डॉ अजय कुमार ने निर्देश दिया था कि मरीजों की सुविधा के लिए चार निबंधन काउंटर लगाये जायेंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. रोज की तरह भीड़ बढ़ने पर गुरुवार को मरीजों ने फिर से हंगामा किया. कल्याणी की एक लड़की काफी लंबे समय से निबंधन के लिए खड़ी थी, लेकिन भीड़ बढ़ने और आगे से कतार में आकर निबंधन कराने पर उसने हंगामा किया. हालांकि मेडिकल प्रमाण पत्र के लिए कतार में लगे युवकों और गार्ड के समझाने पर वह शांत हो गयी. सदर अस्पताल में इन दिनों काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में काउंटर की सही व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को रोज परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां बुजुर्गों को भी इलाज में परेशानी हो रही है. इनके लिए एक अलग काउंटर तो बनाया गया है, लेकिन उस पर कर्मी नहीं रहते. इस कारण बुजुर्गों को भी भीड़ में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है