मुजफ्फरपुर. माॅडल अस्पताल शुरू होने के बाद से सदर अस्पताल में लगातार तकनीकी समस्या उत्पन्न हो रही है. गुरुवार को भी सर्वर धीमा होने के कारण रजिस्ट्रेशन काउंटर मरीजों के निबंधन में काफी देर लगी. एक मरीज के निबंधन में करीब 15 मिनट का समय लग रहा था. इस कारण मरीजों को दो घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ा. इस दौरान महिलाओं को काफी परेशानी हुई. कई महिलाएं थक कर जमीन पर ही बैठ गयीं. कटरा से अपनी मां का इलाज कराने अभिषेक कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे आये थे. उसी समय से कतार में लगे हुए हैं. सुबह 11 बजे उनकी बारी आयी. दो घंटे सिर्फ रजिस्ट्रेशन कराने में लगा. यहां दोपहर एक बजे तक सर्वर धीमा रहा. इस दौरान परेशान होकर कई मरीज वापस लौट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है