24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेला : डीजे पर प्रतिबंध,खेल तमाशा के लिए लेनी होगी अनुमति

Permission will have to be taken for the show

दीपक 26 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. दरअसल, सावन का महीना 12 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है, मेला की संपूर्ण तैयारी हेतु कार्ययोजना के अनुरूप विभिन्न कमेटियों का गठन करने और विभिन्न अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर उनके दायित्वों का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि श्रावणी मेला के दौरान कई स्थानों पर अनधिकृत रूप से झूले, मौत का कुआं और अन्य खेल गतिविधियों के लिए अवैध संरचनाएं बना ली जाती हैं, जो पूर्णतः गैर-कानूनी हैं. उन्होंने हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की गतिविधि या संरचना निर्माण से पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा. बिना अनुमति के अथवा सुरक्षा मानकों का पालन किए बिना ऐसी गतिविधि या संरचना बनाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कांवरिया के रूप में आने वाले वृद्धों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को डीजे बजने से होने वाली शारीरिक समस्याओं को देखते हुए श्रावणी मेला के अवसर पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, श्रावणी मेला के दौरान संवेदनशील स्थानों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है ताकि विधि-व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित किया जा सके. नगर आयुक्त को शहरी क्षेत्र के सभी चापाकलों की जांच करने और उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, मैनहोल खुले न रहें, इस पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. डाक बम की पहचान के लिए दिए जाने वाले रिस्ट बैंड के संबंध में निर्देश दिया गया कि वितरण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि केवल वही व्यक्ति रिस्ट बैंड प्राप्त करें जो वास्तव में डाक बम हों. मंदिर में भीड़ प्रबंधन और व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह अपेक्षा की जाती है कि मात्र डाक बम ही रिस्ट बैंड प्राप्त करें, ताकि अनावश्यक भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके. बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिम श्रेयाश्री अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, उदय शंकर सिंह, शिक्षक गोपाल फलक, मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक, केपी पप्पू सहित कई अन्य अधिकारी एवं समाज सेवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel