मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में युवाओं काे नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए यूजी व पीजी स्तर पर नये काेर्स संचालित किए जायेंगे.यूजी स्तर पर फूड टेक्नाेलाॅजी में बीटेक की पढ़ाई शुरू हाेगी. वहीं, रशियन विषय में पीजी के साथ ही पीएचडी के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया गया है. इनका सिलेबस व ऑर्डिनेंस-रेगुलेशन तैयार करके संबंधित विभागाें की ओर से विश्वविद्यालय काे प्रस्ताव भेजा गया है. सात मार्च काे स्टैंडिंग स्टेट्यूट्स कमेटी से इसे स्वीकृति मिल गयी है.अब बुधवार काे एकेडमिक काउंसिल से स्वीकृत कराकर अगली बैठक में प्रस्ताव लाया जायेगा.
फूड टेक्नाेलाॅजी काेर्स साइंस स्ट्रीम के अंतर्गत संचालित किया जायेगा. इसकाे लेकर करीब सालभर से कवायद चल रही है. कुलपति प्राे दिनेश चंद्र राय बीएचयू में डेयरी साइंस एंड फूड टेक्नाेलाॅजी के प्राेफेसर रहे हैं. फूड टेक्नाेलाॅजी से बीटेक काेर्स संचालित करने से प्लस 2 के बाद छात्राें काे अच्छा अवसर उपलब्ध हाे सकेगा. साथ ही इसका लाभ किसानाें काे भी मिलेगा. वहीं, रशियन विभाग में पीजी और पीएचडी शुरू हाेने से भी छात्राें के लिए सुविधा हाेगी. अभी रशियन विभाग में डिप्लाेमा और सर्टिफिकेट काेर्स संचालित हाेते हैं.आज होगी एकेडमिक काउंसिल की बैठक
एकेडमिक काउंसिल की बैठक बुधवार काे दाेपहर में सेंट्रल लाइब्रेरी के सीनेट हाल में बुलायी गयी है. इसकी अधिसूचना कुलसचिव की ओर से जारी कर दी गयी है. साथ ही सभी सदस्याें काे भी सूचना भेज दी गयी है. बताया कि वीसी प्राे दिनेश चंद्र राय ने बैठक की अध्यक्षता के लिए डीन प्राे सतीश राय काे अधिकृत किया है. बैठक में न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी से स्वीकृत 38 काॅलेजाें के संबंधन का प्रस्ताव भी रखा जायेगा. इसके साथ ही पांच नये विभाग स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी एकेडमिक काउंसिल की भी सहमति ली जायेगी. इसमें भाेजपुरी, मैनेजमेंट, लाॅ, साेशियाेलाॅजी और म्यूजिक है. न्यू टीचिंग एंड एफिलिएशन कमेटी ने इन विभागाें के लिए मंजूरी दे दी है. साथ ही विभाग के लिए वैकल्पिक ताैर पर भवन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी स्टेट ऑफिसर काे दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है