मुजफ्फरपुर.
बिहार सरकार द्वारा जिले में महिला यात्रियों की सुविधा के लिए चार पिंक उपलब्ध करायी गयी, जिसमें से तीन रूट में बस का परिचालन शुरू हो चुका है. इसमें इमली-चट्टी से केसरिया, शिवहर व चकिया रूट में तीन बसें चलती हैं. पहले की तुलना में इसमें महिला यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है. वहीं पूसा समस्तीपुर रूट में बस परिचालन को लेकर परमिट स्वीकृत हुआ है, जिस पत्र मिलते ही अगले तीन से चार दिन में इस रूट में इस बस का परिचालन शुरू हो जायेगा. सरकार द्वारा शुरू की गयी इस पिंक बस में केवल महिला यात्री ही सफर कर सकती हैं. वह अपने साथ 12 साल की उम्र तक के बेटे को ले जा सकती है. इसके अलावा किसी पुरुष का इस बस में यात्रा करने पर पूर्ण प्रतिबंध है. अधिकांश महिला यात्री अपने किसी संगे संबंधित, परिचित पुरुष के साथ यात्रा करती हैं. ऐसी महिला यात्री इस बस में नहीं चढ़ना चाहती हैं. जो महिला अकेले यात्रा करती है वह आराम से इसमें यात्रा कर सकती हैं. सरकार द्वारा महिलाओं को सुरक्षित व सुगम यात्रा को लेकर यह बस सेवा शुरू की गयी, पहले की तुलना में धीरे-धीरे महिला यात्रियों की संख्या बढ़ी है. बीएसआरटीसी (आरएम) ने बताया कि धीरे-धीरे महिला यात्रियों का रूझान बढ़ा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है