प्रतिनिधि, मोतीपुर बरुराज पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसौनीया गांव में छापेमारी कर एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने चार लड़कों को हिरासत में भी लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गये चारों लड़कों में से एक का हथियार के साथ वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हिरासत में लिए गये चारों से पुलिस सघन पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गये युवकों की निशानदेही पर और हथियार बरामद करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने चार युवकों को हिरासत में लेने और पिस्टल बरामदगी की पुष्टि की है. परन्तु हिरासत में लिए गये युवकों का नाम बताने से इंकार किया. बताया जा रहा है कि परसौनिया निवासी महेश पासवान के पुत्र का हथियार के साथ वीडियो पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महेश पासवान के पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद हिरासत में लिया गया युवक पुलिस को लेकर परसौनिया निवासी जीतेंद्र साह के घर पहुंचा. जब पुलिस ने छापेमारी की तो एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने उसी गांव से तीन और युवकों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गये सभी युवकों का एक संगठित गिरोह है, जो अपराध की घटनाओं को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस को दे दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ की जा रही है. एक संगठित गिरोह के उद्भेदन की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है