वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रूपन गिरी उच्च माध्यमिक विद्यालय देवरिया पारू में संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद के समापन पश्चात विभिन्न विद्यालय के सफल नवोदित खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक कुंदन राज, संकूल प्रभारी प्रवीण कुमार व सभी साथी शिक्षकों ने किया. बॉल थ्रो में पूनम कुमारी देवरिया प्रथम, अंजलि कुमारी बंगरा द्वितीय, आंशिका मुजा तृतीय, विक्की कुमार प्रथम, मंजीत कुमार देवरिया द्वितीय, आशिक बंगरा तृतीय, 60 मी में रनिंग राधा कुमारी देवरिया प्रथम, शन्वी राज द्वितीय, करीना खातून बंगरा पश्चिम तृतीय, अफजल अली देवरिया प्रथम, अविनाश कुमार बंगरा पश्चिम द्वितीय, 600 मी रनिंग में नेहा कुमारी प्रथम, गूंजा कुमारी देवरिया द्वितीय, गुड़िया कुमारी बंगरा तृतीय, करण कुमार प्रथम, सचिन कुमार द्वितीय, लम्बी कूद में सोनाली कुमारी देवरिया प्रथम, मुन्नी कुमारी द्वितीय,अंशीका तृतीय, मन्दीप कुमार प्रथम, टुटु कुमार देवरिया, कबड्डी बालिका में उच्च विद्यालय देवरिया प्रथम व मध्य विद्यालय मुजा द्वितीय, बालक वर्ग में उच्च विद्यालय देवरिया प्रथम व मध्य विद्यालय बंगरा अनु.जाती द्वितीय स्थान प्राप्त किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है