प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र में एसएच-74 वैशाली-केसरिया मार्ग में बुधवार को पारू के हड़ताली मोड़ के समीप मनिकपुर की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक पोल में ठोकर मारते हुए पलट गया. पोल टूटने से आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं ट्रक चालक और उपचालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को पटना से साबुदाना लोड कर एक ट्रक बेतिया जा रहा था. इसी क्रम में ट्रक हड़ताली मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया और उसकी ठोकर से बिजली का पोल टूट गया. दुर्घटना में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गया. पोल टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. वहीं पारू थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की़ मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है