27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Police Encounter: मुजफ्फरपुर में पुलिस एनकाउंटर, रामनवमी हत्याकांड का शूटर गोली लगने से घायल

Police Encounter: लाल बाबू राय रामनवमी हत्याकांड में वांछित था और उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. इस मुठभेड़ को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Police Encounter: मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच गुरुवार की देर रात हुई मुठभेड़ में रामनवमी हत्याकांड का एक प्रमुख शूटर गोली लगने से घायल हो गया. घायल शूटर की पहचान लाल बाबू राय के रूप में हुई है, जिसके पैर में गोली लगी है. उसे पुलिस अभिरक्षा में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. लाल बाबू राय रामनवमी हत्याकांड में वांछित था और उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी.

सदर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़

घटना सदर थाना क्षेत्र के बरमातपुर गाछी की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पताही के टुनटुन चौधरी और रामनवमी हत्याकांड से जुड़े शूटर लाल बाबू राय अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस की एक टीम ने बरमातपुर गाछी में छापेमारी की. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. अपनी जान बचाने और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में शूटर लाल बाबू राय के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर उसके अन्य साथी मौके से फरार होने में सफल रहे.

बाल बाल बचे पुलिस के जवान

पुलिस ने बताया है कि अपराधी की फायरिंग में थानेदार समेत कई जवान बाल बाल बचे. जवाबी फायरिंग में लालबाबू के घुटने में गोली लगी. उसे मेडिकल में भर्ती कराया है. उससे पुलिस ने 7.65 बोर की पिस्टल और घटनास्थल से कई खोखे जब्त किए हैं. लाल बाबू ने बीते महीने पताही के पंसस पति संजय चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के लिए उसने चार लाख रुपये सुपारी ली थी. इससे पहले संजय के चचेरे भाई टुनटुन चौधरी की हत्या में भी लालबाबू की भूमिका मानी जा रही है. थानाध्यक्ष अश्मित कुमार ने बताया कि सूचना पर बारमतपुर में लाल बाबू की घेराबंदी की गई तो वह गाछी में छिप गया. टीम आगे बढ़ी तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी.

पूरे इलाके में अलर्ट, पुलिस कर रही छोपमारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, लाल बाबू राय रामनवमी हत्याकांड में वांछित था और उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी. इस मुठभेड़ को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. लाल बाबू राय से पूछताछ के बाद अन्य खुलासे होने की संभावना है. इस बीच पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस अलर्ट पर है. आसपास के गांवों में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel