प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत सदातपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पास करकट के घर में शव बरामदगी के दूसरे दिन रविवार को पुलिस अहम सुराग ढूंढने में जुटी रही. मृतक सदातपुर निवासी स्व ललन राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार का शव फूलने के कारण देखने से मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा था. मृतक के बड़े भाई मिथिलेश कुमार के द्वारा दिए गए आवेदन में धर्मेंद्र के साथ रह रही समस्तीपुर की खुशबू कुमारी पर हत्या करने की आशंका जाहिर की थी. परंतु देर रात खुशबू के थाने पहुंचने से पुलिस कोई ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही थी. वहीं मृतक के घर से सील पैक डिब्बे में जहरीला पदार्थ भी बरामद हुआ है.
दूसरे दिन रविवार को भी डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, दारोगा शिव शंकर सिंह और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन शुरू की. थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, अपर थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह फिर से दुबारा सीसीटीवी की गहनता से जांच शुरू की. उसके बाद घर के पीछे से खाली जगह पर जाकर छानबीन की. इस दौरान पुलिस को एक महिला का दो-दो आधार कार्ड देख पुलिस का माथा ठनका. एक पुराना आधार कार्ड में नाम खुशबू कुमारी धर्मेंद्र कुमार राय और पता में सदातपुर मुजफ्फरपुर दर्ज है जबकि धर्मेंद्र के शव मिलने से एक सप्ताह पूर्व बनाए गए आधार कार्ड में रुक्मणि देवी पति महेश सहनी और पता में वारिसनगर समस्तीपुर दर्ज है. थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि मृतक के भाई ने लिखित आवेदन दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक तरीके से कारवाई में जुटी हुई हैं.उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और मृत्यु की सही जानकारी होने पर यथाशीघ्र मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी