23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर बिस्कुट एजेंसी लूट मामले में पुलिस को हिस्ट्रीशीटरों पर शक, जेल से छूटे बदमाशों की हो रही जांच

Muzaffarpur Biscuit Agency Robbery Case: सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने घटना के दूसरे दिन शनिवार को अंडीगोला स्थित बिस्कुट एजेंसी पहुंचकर छानबीन की. उन्होंने स्टाफ से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और व्यवसायी को जल्द से जल्द अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.

Muzaffarpur Biscuit Agency Robbery Case: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के अंडीगोला में हुई आरएस बिस्कुट एजेंसी से लूट के मामले में पुलिस को जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर शक है. पुलिस हाल ही में जेल से बाहर आए अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है और बिस्कुट एजेंसी के कर्मियों द्वारा बताए गए अपराधियों के हुलिए के आधार पर उनका सुराग तलाश रही है. लूटे गए मोबाइल के अंतिम टावर लोकेशन को सर्विलांस टीम ट्रेस कर रही है. अपराधियों के भागने की दिशा में रविवार को भी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अधिकांश दुकानें बंद होने के कारण अपराधियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है.

मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

लूट की घटना को लेकर बिस्कुट एजेंसी के मैनेजर कालीकोठी निवासी सुशील कुमार के बयान पर दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार को वह अनमोल कंपनी के बिस्कुट के डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार चलाते हैं.

शनिवार रात आठ बजे उनकी एजेंसी के सभी कर्मी दिनभर की बिक्री का हिसाब मिला रहे थे. इसी बीच, हेलमेट, मास्क और गमछे से चेहरा ढके चार अपराधी एजेंसी में घुस गए. एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकालकर लहराना शुरू कर दिया, जिससे सुशील डरकर बाईं तरफ भागे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

4 मोबाइल लावारिस हालत में मिला

सभी अपराधी एजेंसी के अंदर घुसते ही कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे और उन्हें धमकी दी कि वे अपना-अपना चेहरा दीवार की तरफ कर लें, नहीं तो गोली मार देंगे. अपराधी बार-बार पूछ रहे थे कि पैसा कहां रखा है. इसी बीच, सामने के काउंटर पर रखी दो लाख रुपये की नकदी लूट ली गई. सभी कर्मियों को मारपीट करते हुए बारी-बारी से कार्यालय के अंदर गोदाम में ले जाकर बैठा दिया गया. अपराधियों ने उनकी और तीन और स्टाफ की मोबाइल भी छीन ली.

अपराधियों ने उन्हें गोदाम के अंदर बंद करके एजेंसी का शटर बाहर से गिरा दिया और धमकी दी कि कोई भी बाहर आएगा तो गोली मार देंगे. इसके बाद सभी अपराधी फरार हो गए. दहशत के कारण वे लोग पांच से सात मिनट तक जमीन पर ही बैठे रहे.

इसके बाद बाहर आकर उन्होंने अपने एक कर्मी पवन कुमार के मोबाइल से, जो डेस्क पर छूट गया था, अपने मालिक मोतीलाल राजपाल को सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुची. लूटे गए चार मोबाइलों में से एक आमगोला ओवरब्रिज के पास लावारिस हालत में मिला है, जो उनके स्टाफ संजीत कुमार का है.

इसे भी पढ़ें: अगले 24 घंटे बिहार के 26 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel