दीपक 50
एसएसपी ने जारी किये हैं पोस्टर, 19 जून को हुई थी इनाम की घोषणाअनवर व मंजीत पर 25-25 हजार व अरविंद पर 50 हजार का इनाम
तुर्की, कुढ़नी, मनियारी थाना क्षेत्र में है तीनों ने की हैं कई वारदातपुलिस मिठू की प्रेमिका को गिरफ्तार करके भेज चुकी है जेल
संवाददाता, मुजफ्फरपुरतीन वांटेड अपराधी अनवर उर्फ मिठू, मंजीत कुमार व अरविंद सहनी का पोस्टर एसएसपी सुशील कुमार ने जारी किया.इससे पहले तीनों अपराधियों के खिलाफ 19 जून को इनाम की घोषणा जिला पुलिस ने की थी. डीआइजी कार्यालय से अनुमोदन होने के बाद प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है.
जानिये, किस पर कितना इनामपुलिस के अनुसार वैशाली के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सहथा गांव के वार्ड दाे निवासी अरविंद सहनी के खिलाफ 50 हजार रुपये, दूसरा तुर्की थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव स्थित वार्ड नंबर नौ निवासी मंजीत कुमार के खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम व सरैया थाना क्षेत्र के मोती चौक निवासी माे अनवर उर्फ मिठू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
कई केस में आये नाम
तीनों के खिलाफ कुढ़नी थाना में एक व तुर्की थाना में लूट के दाे केस दर्ज हैं. हाल में मनियारी थाने में किराना दुकान में हुई लूट में भी इसी गिरोह की संलिप्तता सामने आयी थी. इसके अलावा सदर पुलिस जब अनवर उर्फ मिठू की प्रेमिका को गिरफ्तार करके जेल भेजी थी. इस दौरान उसकी प्रेमिका से सदर थाना क्षेत्र में गोली मारकर हुई बाइक लूट समेत कई घटना का खुलासा किया था जिसमें तीनों अपराधी शामिल थे. जिला पुलिस की विशेष टीम इन अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. लेकिन, तीनों गिरफ्तारी के डर से अंडर ग्राउंड है.
ओवरटेक कर रोका और उड़ा दी रकम
कुढ़नी व तुर्की थाना क्षेत्र में इस गिरोह ने एक के बाद एक, कई लूट की है. सात जून को तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की गांव के हरिचरण सिंह, रात 9 बजे गोशाला ब्लॉक रोड स्थित दुकान से घर आ रहे थे. लीची गाछी के पास बाइक सवार तीन अपराधी ओवरटेक कर उन्हें रोक लिये. पिस्टल का डर दिखाकर डिक्की से 35 हजार रुपये लूट कर भाग गये. इसकी तुर्की थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
स्टाफ को बंधक बनाकर लूट
10 जून की रात आठ बजे कुढ़नी थाना क्षेत्र के चंद्रहट्टी चौक पर बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे. अजय स्टोर में घुसे और दुकानदार अजय सहित अन्य स्टाफ को हथियार का डर दिखाकर बंधक बनाया.उन लोगों ने गल्ला में रखे 50 हजार रुपये लूट लिया. इसकी कुढ़नी थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इसके अलावा तीनाें ने मिलकर तुर्की थाना क्षेत्र के छाजन गोला चौक स्थित शशि किराना स्टोर में भी लूट की थी. वहां भी दुकानदार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और 70 हजार रुपये व दो मोबाइल लेकर फरार हो गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है