मुशहरी़ पुलिस ने हत्या के चार फरार नामजदों के घर कुर्की जब्ती करने के लिए बुधवार को इश्तेहार चिपकाया. आरोपियों ने मिथिलेश कुमार की गोली मार कर हत्या दी थी. घटना मुशहरी थाना क्षेत्र के बकुल गांव में हुई थी. मामले में पुलिस एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मौके पर मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता, अवर निरीक्षक तेज प्रकाश सिंह, अश्विनी कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार दलबल के साथ आरोपियों के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया. मामले में अंशु कुमार, परम राम शर्मा उर्फ परम राम शर्मा उर्फ चिंटू कुमार, रंजीत कुमार उर्फ चिंताई और निशांत कुमार के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है