वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल स्थित 19 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल में रविवार को करीब डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही. इस दौरान कई मरीज लिफ्ट में फंस गये. डेढ़ घंटे लिफ्ट में फंसे रहने पर उनकी सांसें भी फूलने लगी थी. इस बीच आनन-फानन में मरीजों को चाबी से लिफ्ट खोल कर बाहर निकाला गया. इसके बाद मरीज को स्ट्रेचर पर लाद कर वार्ड में भर्ती कराया गया. कुछ देर तक इलाज चलने के बाद मरीजों की हालत में सुधार आया. इधर, इमरजेंसी और वार्ड में भर्ती मरीजों को भी बिजली नहीं रहने से परेशानी हुई. इस भीषण गर्मी में मरीज बेहाल होते रहे. वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना था कि बिजली नहीं रहने से गर्मी में परेशानी हो रही है. पंखे बंद है. हाथ के पंखे बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है. इसके बाद मरीज को राहत मिली है. मालूम हो कि रविवार को दिन के दो बजे के करीब अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई. उस समय कई मरीज वार्ड में भर्ती होने जा रहे थे. अचानक बिजली बंद होने से उन्हें लगा कि कुछ देर बाद बिजली आ जायेगी. लेकिन जब आधे घंटे से अधिक समय बीतने पर बिजली नहीं आई तो लिफ्ट में फंसे मरीजों का दम घुटने लगा. परिजन ने नीचे अपने किसी संबंधी को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद आनन-फानन में तैनात कर्मचारी लिफ्ट को चाबी से खोल कर लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मरीजों को सीढ़ी से ले जाकर भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है