वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दिन और रात दोनों समय बिजली लोगों को रूला रही है. रविवार को दिन में कुछ देर की बारिश के बाद बिजली गायब हो गयी. इसके बाद शाम को हल्की तेज हवा चलते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो गयी. मौसम के नरम पड़ते ही बिजली का लोड कमा और लोड के से ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की संख्या में कमी आयी. अभी जिले के चारों ग्रिड सब स्टेशन को फुल लोड बिजली आपूर्ति होती रही है, लेकिन बिजली आपूर्ति के लचर सिस्टम के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है. अभी तो आंधी पानी के मौसम की शुरूआत हुई है, यह स्थिति भी आगे और बनी रहेगी. इस मौसम शहर में खराब हुई बिजली तो देर सबेर दुरुस्त हो जाती है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में स्थिति बहुत खराब हो जाती है. वहां 24 से 48 घंटे तक बिजली गुल हो जाती है. समय से बिजली आपूर्ति सिस्टम का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण हल्की हवा के झोंके व बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. पूर्वी डिवीजन अंतर्गत एक दर्जन ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार की रात को गायब हुई बिजली अभी पूरी तरह से चालू नहीं हो पायी है. इस कारण उन ग्रामीण इलाकों में भीषण बिजली संकट की स्थिति बनी हुई है. उपभोक्ता यहां करें शिकायत माड़ीपुर ऑफिस – कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है