मुजफ्फरपुर. वैशाली से 33 केवी संचरण लाइन जो धनुपरा (बसरा) पीएसएस को जोड़ती है, ट्री कटिंग कार्य के लिए सुबह 7:30 बजे से 2:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण पीएसएस से जुड़े ग्रामीण इलाकों में बिजली नहीं हरेगी. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रामदयालु के अंतर्गत मेंटेनेंस को लेकर सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक 11 केवि आरडीएस फीडर बंद रहेगी. जिससे सिद्धार्थपुरम, अतरदह, रामदयालु आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. रामदयालु सर्किल ऑफिस स्थित ऊर्जा नगर पावर सब स्टेशन की बिजली नये फीडर के लाइन के लिए पोल गाड़ने को लेकर सुबह 6 से 9 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण रामदयालु, सिद्धार्थपूरम, अघोरिया बाजार, ओरियंट क्लब रोड, शेरपुर, रामदयालु, आमगोला आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेला के अंतर्गत 11 केवी नारायणपुर फीडर की बिजली दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बजे तक पेड़ों की छंटायी को लेकर बाधित रहेगी. इस कारण बेला पीएसएस से शेरा चौक तक, महाराष्ट्र फीड्स से लक्ष्मण एग्रो, सुमित्रा साहू, रानी हेचरी, फेज टू, धीरनपट्टी, दिधरा आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है