24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिन से रात तक बिजली ट्रिपिंग, परेशान रहे उपभोक्ता

दिन से रात तक बिजली ट्रिपिंग, परेशान रहे उपभोक्ता

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिजली आपूर्ति में कोई खास सुधार होता नहीं दिख रहा है. शनिवार की सुबह से शाम तक उपभोक्ता बिजली ट्रिपिंग से परेशान रहे. कहीं एक घंटे में चार बार तो कहीं पांच से छह बार बिजली ट्रिप करती रही. हल्की सी हवा व बारिश के शुरू होते ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है. दिन में नयाटोला, कटही पुल, अतरदह, सिकंदरपुर, मालीघाट, कलेक्ट्रेट कैंपस, मझौलिया, अहियापुर, शेखपुर, बैरिया, वीसी लेन, अमरूद बगान सहित एक दर्जन से अधिक इलाकों में यह स्थिति दिनभर बनी रही. कलेक्ट्रेट कैंपस में अधिक देर बिजली गायब रहने के कारण काम करने में कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शाम के समय हुई बारिश में कुछ देर के लिए शहर के पचास प्रतिशत से अधिक इलाकों में ब्लैक आउट की स्थिति हो गयी जो देर रात में जाकर चालू हुई, करीब एक से दो घंटे तक इसकी आवाजाही लगी रही. उपभोक्ताओं ने जब शिकायत की तो पता चला कि हवा चलने के कारण तार में पेड़ की डाली सटने से बिजली फॉल्ट हो रहा है. कई इलाकों में ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की काफी शिकायत रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel