मुजफ्फरपुर. सावन के त्योहार से पहले जिला खाद्य आपूर्ति विभाग दुकानों पर छापा मारेगा. इसके लिये जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि कांवरियों को शुद्ध प्रसाद मिले. इसके लिये दुकानों में छापेमारी की जाये. इसमें खोआ के बने आइटम पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदामा कुमार ने कहा कि टीम तैयार की जा रही है. गरीबस्थान मंदिर से लेकर कुढनी तक छापेमारी की जायेगी. छापेमारी में सैंपल एकत्रित कर उन्हें जांच के लिये भेजा जायेगा. उधर, पिछले दिनों विभाग द्वारा एकत्रित किए गए सरसों के तेल के 8 में से 3 सैंपल तय मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं. रिपोर्ट के आधार पर अब विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है