Prashant Kishor: जन सुराज अभियान के तहत बिहार बदलाव यात्रा में मटिहानी पहुंचे प्रशांत किशोर ने आम लोगों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि इस बार वोट देने से पहले अपने बच्चों का चेहरा जरूर देखिए. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में जो 400 रुपये पेंशन दी जा रही है, वह भीख से ज्यादा कुछ नहीं है. प्रशांत किशोर ने वादा किया कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है, तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के हर महिला और पुरुष को ₹2000 मासिक पेंशन दी जाएगी.
बच्चों की पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी
उन्होंने बिहार के युवाओं के पलायन पर भी चिंता जताई और भरोसा दिलाया कि इस साल छठ के बाद किसी को रोजगार की तलाश में परदेस नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरती, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की छूट दी जाएगी और उसकी फीस सरकार भरेगी. इससे गरीब तबके के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा पा सकेंगे.
औराई में प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित किया
बीते दिन प्रशांत किशोर मुजफ्फरपुर जिले के औराई ब्लॉक पहुंचे, जहां उन्होंने मटिहानी में सभा को संबोधित किया. आयोजित सभा में बड़ी संख्या में जन सुराज के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें इंद्रभूषण सिंह अशोक, सुदर्शन मिश्रा, विनीता विजय, सकलदेव सहनी, राधारमन उर्फ बबलू सिंह, और मो. अंजार जैसे प्रमुख नाम शामिल थे. इस दौरान लोगों ने प्रशांत किशोर की योजनाओं को सराहा और उनमें बिहार में बदलाव की उम्मीद देखी.