Muzaffarpur News: रामदयालु सिंह महाविद्यालय (RDS College) सभागार में Career Maker द्वारा प्रायोजित नार्थ बिहार मेगा क्विज कांटेस्ट 2025 का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस भव्य समारोह में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, डॉ. राम एकवाल शर्मा, पूर्व प्राचार्य एवं प्रसिद्ध लेखक डॉ. नरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्राध्यापक एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. अनीता सिंह, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनालिसा, उप मेयर डॉ. नवीन कुमार, प्रसिद्ध चिकित्सक सदर अस्पताल विवेक कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि भूषण पाण्डेय, पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार सरकार, डॉ. अवधेश प्रसाद ठाकुर, पूर्व प्राचार्य शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बेतिया मनोज वत्स, सदस्य सिनेट बिहार विश्वविद्यालय मौजूद रहे.

335 बच्चों को किया गया पुरस्कृत
इस आयोजन में पूरे उत्तर बिहार के लगभग 335 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इसमें से 14 बच्चों को टॉपर की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. 52 बच्चों को विनर घोषित किया गया एवं शेष को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया.

क्या बोले मुख्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर आये बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मैं इस संस्था से कई वर्षों से जुड़ा रहा हूँ. आज के कठिन प्रतियोगिता में पिछले कुछ वर्षों में 1000 से अधिक बच्चों को नौकरी दिलाने में मार्गदर्शन करना बड़ी बात है. उत्तर बिहार स्तर पर क्विज का आयोजन बच्चों में प्रतियोगी भूमिका निभाने में मदद मिलती है. शहर के अन्य सस्थायों को भी ऐसे आयोजन करना चाहिए.