27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रावणी मेले की तैयारियां अंतिम चरण में, अधिकारियों की जवाबदेही तय

Preparations for Shravani fair are in the final stage

श्रावणी मेला: तैयारी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अधिकारियों पर कार्रवाई

श्रद्धालुओं के लिए टेंट सिटी और 80 कंट्रोल रूम

13 जुलाई को द्वारिका नाथ उच्च विद्यालय में मेला का उद्घाटन

श्रावणी मेला की तैयारियों में लापरवाही पर डीइओ व कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाईकांवरिया मार्ग पर सुरक्षा, स्वास्थ्य और व्यवस्था के लिए कड़ी निगरानीश्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नियंत्रण कक्ष, चिकित्सा सेवाएं, ठहरने की व्यवस्था शुरूमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

श्रावणी मेला के बेहतर प्रबंधन और संचालन को लेकर अधिकारियों को विभागवार अलग-अलग टास्क सौंपे गए हैं, जिन्हें 10 जुलाई तक पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए है. सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने कांवरिया पथ फकुली मोड़ से बाबा गरीब नाथ मंदिर तक का गहन भ्रमण किया. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार को सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने और प्रतिदिन कार्यों की निगरानी कर 10 जुलाई तक सभी काम गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने का अहम जिम्मा सौंपा है. उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

जिला शिक्षा पदाधिकारी को नोटिस

अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय में श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लेते समय जिला शिक्षा पदाधिकारी की अनुपस्थिति पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की. उन्हें तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने और वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार, गर्मी के मौसम को देखते हुए शौचालय और चापाकल लगाने के संबंध में कार्यपालक अभियंता मोतीपुर की अनुपस्थिति पर भी सख्त रुख अपनाते हुए शो-कॉज और वेतन स्थगन के आदेश दिये गये.

प्रमुख व्यवस्थाएं और सुविधाएं

नियंत्रण कक्ष:

कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जगह-जगह पर 80 कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे.

चिकित्सा सुविधा:

कांवरिया पथ पर 18 चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, दवाएं और पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस उपलब्ध रहेंगी.

ठहरने की जगह

: श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और आरडीएस कॉलेज में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा सुविधा संपन्न टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि, कार्य की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए अपर समाहर्ता राजस्व को 10 जुलाई तक कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए.

अन्य सुविधाएं:

शौचालय, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, और नाला पर स्लैब लगाने की सुदृढ़ व्यवस्था की जा रही है.

परिवहन व्यवस्था:

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 150 ट्रॉलियों की व्यवस्था की गई है, जिनका उपयोग यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा.

विधि व्यवस्था:

कांवरिया पथ पर भयमुक्त और सुरक्षित आवागमन बनाए रखने तथा विधि व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.

सांस्कृतिक कार्यक्रम:

श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए बाबा नगरी मुजफ्फरपुर स्थित आरडीएस कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाबा भोलेनाथ पर आधारित भक्ति गीत-संगीत प्रस्तुत किए जाएंगे.

बिजली और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान

शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नियमित साफ-सफाई का प्रबंध करने और टूटे-फूटे नालों पर स्लैब लगाने के निर्देश दिए गए हैं. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को श्रद्धालुओं के रूट लाइन का भ्रमण कर जर्जर तारों/विद्युत पोल को हटाकर नए बिजली तार/पोल लगाने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel