:: कल से शुरू होगा पथस्थापन पत्र और प्रारूप योगदान प्रपत्र प्रिंट करने का कार्य
:: विभागीय पोर्टल पर करना होगा टेक्निकल योगदान, तिथि व समय रहेगा अंकित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार लोक सेवा आयोग की ओर से अनुशंसित सभी जिलों में कुल 5728 प्रधानाध्यापकों को उत्क्रमित-नवस्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर में 299 प्रधानाध्यापक नवस्थापित और उत्क्रमित विद्यालयों में आवंटित किये गये हैं. इन प्रधानाध्यापकों की निुयक्ति व पदस्थापन को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों को पत्र भेजा है. कहा है कि जिन प्रधानाध्यापकों को विद्यालय आवंटित कर दिया गया है. उन्हें 21 से 26 जुलाई के बीच योगदान का समय दिया जाएगा. प्रधानाध्यापकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 18 जुलाई से प्रिंट किया जा सकता है. कहा गया कि 21 से पूर्व सभी चयनित प्रधानाध्यापकों को कागजात उपलब्ध करा दें. आवंटित विद्यालय में योगदान की तिथि से प्रधानाध्यापकों काे वेतन मिलेगा. योगदान के बाद उन्हें काउंसेलिंग पोर्टल पर तकनीकी योगदान देना होगा. इसमें योगदान की तिथि, समय का स्पष्ट उल्लेख रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है