इ-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो व पहचान पत्र से होगा मिलान
दीपक-40मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), पटना द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही संवर्ग में अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है. यह परीक्षा 23 व 27 जुलाई को 20 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. दोनों ही दिन परीक्षा एक पाली में मध्याह्न 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक करायी जायेगी. परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन व विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएम सुब्रत कुमार सेन व वरीय पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किये हैं. इन सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों की ब्रीफिंग डीएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में की गयी. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे तय किया गया है. परीक्षा शुरू होने से ढाई घंटे पहले, यानी सुबह 9:30 बजे से ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में अभ्यर्थियों की सघन फ्रिस्किंग की जाएगी. प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों के इ-एडमिट कार्ड पर छपे फोटो व पहचान पत्र का मिलान करने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति मिलेगी. परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पहले, यानी सुबह 10:30 बजे के बाद, किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.कदाचार रोकने के लिए सख्त नियम
परीक्षा में पारदर्शिता व शुचिता बनाये रखने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ-साथ व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है..मॉनिटरिंग व नियंत्रण कक्ष
कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से परीक्षा की मॉनिटरिंग होगी. परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए मोबाइल जैमर की व्यवस्था भी की गई है. परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए समाहरणालय सभागार के ऊपरी तल में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसके प्रभारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना कुमार कर्ण (मोबाइल नंबर 8969602197) है. उनके सहयोग के लिए कई अन्य अधिकारी और कर्मी भी लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है