गुरु पूर्णिमा पर ओम सेवा दल ने किया आयोजन
शाम में हुई गंगा आरतीदीपक – 1-5
मुजफ्फरपुर.
ओम सेवा दल ने सिकंदरपुर स्थित सीढ़ीघाट से शोभायात्रा निकाली. इसमें 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, गंगा मैया की झांकी व बाबा भोलेनाथ की मूर्ति सहित पहलगांव आतंकी घटना के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. सेवा दल के सदस्य सीढ़ीघाट से जलबोझी कर बैंड बाजे के साथ 151 मीटर का तिरंगा लेकर विभिन्न रास्तों से होते हुए बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे. शाम में सीढ़ीघाट पर भव्य गंगा आरती हुई. बाबा गरीबनाथ के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक सहित गणमान्य लोग शामिल रहे.इसमें प्रमुख रूप से ओम सेवा दल के अध्यक्ष पारस नंद प्रसाद, लोहा सिंह, पूर्व विधायक बेबी, मेयर निर्मला शाह, उपमहापौर डॉ मोनालिसा, पूर्व महापौर सुरेश कुमार, राकेश, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, डॉ गौरव वर्मा, जदयू जिलाध्यक्ष पप्पू सिंह, बालाजी परिवार से अमरेंद्र, महाकाल सेवा दल परिवार, बंगलामुखी सेवा दल, भाजपा नेता विकास गुप्ता, सुनीता भारती, शीतल गुप्ता, अशाेक, सोनू, रागिनी सहित अन्य मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है