23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीक्षांत समारोह में कम्युनिटी हॉल से निकलेगा प्रोसेसन

दीक्षांत समारोह के दौरान कम्युनिटी हाॅल से प्रोशेसन निकलेगा. रजिस्ट्रार के नेतृत्व में यह प्रोशेसन ऑडिटोरियम तक पहुंचेगा.

-25 अगस्त काे विश्वविद्यालय में छह वर्षों के बाद होना है दीक्षांत समारोह

-जम्मू कश्मीर के राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि, बिहार के राज्यपाल भी होंगे शामिल

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू की ओर से 25 अगस्त को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां तेज हाे गयी है. आयोजन ऑडिटोरियम में होना है. ऐसे में ऑडिटोरियम का रंग-रोगन और मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है. इधर आयोजन के दौरान होने वाली गतिविधियों को लेकर भी योजना बन रही है. दीक्षांत समारोह के दौरान कम्युनिटी हाॅल से प्रोशेसन निकलेगा. रजिस्ट्रार के नेतृत्व में यह प्रोशेसन ऑडिटोरियम तक पहुंचेेगा. इसके बाद मुख्य अतिथि, कुलपति, सभी संकायाध्यक्ष, सिंडिकेट, सीनेट और एकेडमिक काउंसिल के सदस्य के साथ ही अन्य लोग भी शामिल होंगे.

ड्रेस कोड का निर्धारण

दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियोंं को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इसके लिए ड्रेस कोड का निर्धारण किया जा रहा है. छात्रों के लिए कुर्ता-पायजामा और छात्राओं के लिए साड़ी ड्रेस कोड होगा. हालांकि, इसका रंग कैसा होगा. इसपर निर्णय होना है. छात्रों के साथ ही अधिकारियों और विभिन्न निकाय के सदस्यों के गेटअप पर भी निर्णय लिया जाना है.विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो बीएस राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में प्रोशेसन निकालने समेत अन्य गतिविधियों को लेकर तैयारी की जा रही है. ऑडिटोरियम की मरम्मत के साथ ही परिसर की साफ-सफाई करायी जा रही है. समारोह में स्नातक सत्र 2021-24 और पीजी सत्र 2022- 24 के टाॅपर्स को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. 2019 में आखिरी बार विवि में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ था. एलएस कॉलेज में इस समारोह में राज्यपाल पहुंचे थे. इसकेे बाद कोविड के कारण समारोह टलता रहा. इसबार समारोह को लेकर तैयारी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel