रेडबुल, कोको-कोला के डिस्ट्रीब्यूटर हैं अमर भिखनपुर बसंत पैलेस के समीप की घटना पड़ोस के किरायेदार पर जतायी आशंका पुलिस सीसीटीवी से चोरों को कर रही चिन्हित संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर थाना क्षेत्र के पासवान टोली भिखनपुर बसंत पैलेस के समीप मकान में भीषण चोरी हुई. चोर ने रेडबुल, अमूल्य कूल व कोका-कोला के डिस्ट्रीब्यूटर अमर कुमार के फ्लैट से पांच लाख कैश व सात लाख के सोने-चांदी के आभूषणों को चुरा लिया. यह घटना 28 जुलाई की रात 9 से 12 बजे के बीच में हुई.वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. एक चोर रात 12 बजे के करीब मकान में लगे कैमरे में दिखता है. अमर ने बताया कि वह अहियापुर के कोल्हुआ पैगंबरपुर के रहनेवाले हैं. वर्तमान में बसंत पैलेस के निकट मुकेश कुमार के मकान में किराए से रहते हैं. उनके फ्लैट में आलमारी को तोड़कर लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया गया.टीका, नथिया, ढोलना, मंगलसूत्र, कान का लारी, हनुमानी व ब्रेसलेट, पायल और बिछिया आदि गहने चोरी हुए हैं. उन्होंने एक पड़ोसी किरायेदार पर संदेह जताया. वह उनके फ्लैट के सामने रहता है. आरोप है कि उसका मोहल्ले के नशेड़ियों के साथ उठना-बैठना है. बताया कि 28 जुलाई की रात 8 से 9 बजे के बीच चोर घर में घुसा था. पड़ोसी किरायेदार नौ बजे घर से निकल गया. घटना की जानकारी उसने तुरंत 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दी, जिसके बाद 112 की टीम मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया. अमर ने बताया कि वे डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इसकी वजह से व्यापार के लिए रकम घर में रखते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है