: मिठनपुरा थाना के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी लेन नंबर 12 की घटना
: दो नकाबपोश चोर रात्रि 2:19 बजे मोहल्ले में हुआ दाखिल
: अहले सुबह 4:15 बजे दोनों झोला में ज्वेलरी व नकदी रखा हुआ फरार
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मिठनपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी के लेन नंबर – 12 निवासी आरडब्ल्यूडी के ठेकेदार पंकज कुमार के घर से चोरों ने 13 लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. घटना शनिवार देर रात की है. वारदात को अंजाम देने वाले दोनों शातिर चोर की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है. घर के पीछे की खिड़की उखाड़ कर चोर रात्रि 2:19 मिनट पर घर में दाखिल हुआ. कमरे को अंदर से लॉक कर उसमें रखे दो गोदरेज, लॉकर, बॉक्स को तोड़कर उसमें रखा करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी, दो लाख 35 हजार नकदी व अन्य कीमती सामान की चोरी कर ली. शनिवार की अहले सुबह 4:15 बजे दोनों झोला में ज्वेलरी व नकदी रख कर फरार हो गया. सुबह में जब ठेकेदार की पत्नी की नींद खुली तो वह दूसरे कमरे में गयी तो उसका दरवाजा अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद जब नहीं खुला तो वह घर के पीछे गयी तो देखा कि खिड़की का ग्रिल उखाड़ कर नीचे रखा हुआ है. इसके बाद वह शोर मचाने लगी तो आसपास के लोग जुट गये. काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया तो पता चला कि गोदरेज को तोड़कर चोर सारा नकदी व ज्वेलरी चोरी कर ले गए हैं. चोरी की सूचना मिलने के बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. सीसीटीवी में कैद चोरों की हुलिया के आधार पर उनको चिन्हित करने में जुट गयी है.
ठेकेदार ने बताया कि उनका तीन बीएचके का फ्लैट है. शनिवार की रात खाना – खाने के बाद एक कमरे में वह पति- पत्नी सो गए. जिस कमरे में चोरी हुई है, उसमें रात्रि एक बजे तक उनकी छोटी बेटी परिणति पराशर पढ़ाई की. इसके बाद वह उनके साथ आकर सो गयी. चोर उनके गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख की ज्वेलरी, 2.35 लाख कैश आदि चोरी कर लिया है. उनके मोहल्ले में लेन नंबर पांच में 19 जुलाई को भी चोरी हुई थी. लेकिन, चोरों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पायी है. मिठनपुरा थानेदार जन्मेजय राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है