24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हैलो, सर… मैं फंसी हुई हूं…’ एक कॉल से उजागर हुआ देह व्यापार का धंधा, HAM नेता और उसकी पत्नी समेत 5 गिरफ्तार

Bihar News: एक लड़की की साहसिक कॉल ने मुजफ्फरपुर पुलिस को चौंका दिया. खुद को बंधक बताकर मदद की गुहार लगाई गई, जिसके बाद पुलिस ने चार लड़कियों को रेस्क्यू किया. जांच में सामने आया कि यह रैकेट एक राजनीतिक नेता और उसकी पत्नी चला रहे थे.

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हकीकत तब सामने आई जब मंगलवार की शाम नगर थाना के SHO शरत कुमार को एक लड़की का कॉल आया- “हैलो, सर… मैं एक घर में फंसी हुई हूं, जबरन मुझसे देह व्यापार कराया जा रहा है. मैं नहीं जानती कि मुझे कहां रखा गया है. प्लीज, हम लोगों को बचा लीजिए.” यह कॉल किसी सामान्य शिकायत से कहीं बढ़कर था. यह एक टूटती इंसानियत की चीख थी.

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लड़की से आसपास के स्थानों की जानकारी जुटाई और तकनीकी सहायता से उसकी लोकेशन ट्रेस की. देर शाम नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लड़कियों को उस किराए के मकान से रेस्क्यू किया, जहां उन्हें कैद कर रखा गया था.

राजनीतिक जुड़ाव ने चौंकाया

जांच में खुलासा हुआ कि इस रैकेट को चलाने वाले कोई आम अपराधी नहीं, बल्कि हम (Hindustani Awam Morcha) पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा और उसकी पत्नी किरण कुमारी थे. इस खुलासे के बाद पार्टी ने तत्काल प्रभाव से दिलीप को बाहर कर दिया.

पुलिस ने दिलीप और किरण के साथ एक ऑटो ड्राइवर लक्ष्मण पासवान, दो होटल मैनेजर—अंकित कुमार (सीतामढ़ी) और पवन कुमार (मोतीपुर) को गिरफ्तार कर लिया है. इन सब पर लड़कियों को सप्लाई करने, शोषण और रैकेट चलाने का आरोप है.

‘भोली लड़कियों को बनाते थे शिकार’

डीएसपी टाउन 1 सीमा देवी ने बताया कि लड़कियों को ऑटो ड्राइवर लक्ष्मण पासवान के जरिए फंसाया जाता था, जो घर से झगड़कर भटकती हुई लड़कियों को तलाश करता था. फिर किरण कुमारी उन्हें नौकरी और आश्रय का झांसा देकर देह व्यापार में धकेल देती थी. एक लड़की को दिल्ली जाने के लिए टिकट भी दिलाया गया था, लेकिन ट्रेन छूटने के बाद वह मुजफ्फरपुर में फंस गई और अंततः उसे इस रैकेट का हिस्सा बना दिया गया.

होटल और ऑनलाइन सप्लाई

अंकित और पवन लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को व्हाट्सऐप पर भेजते और रेट तय करते थे. ग्राहकों की जानकारी मिलने के बाद लड़कियों को होटल में भेजा जाता था. छापेमारी के दौरान एक कार, पांच मोबाइल फोन, एक DVR और वह ट्रेन टिकट भी बरामद हुआ, जो पीड़िता की थी.

राजनीतिक रसूख की जांच

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिलीप कुशवाहा का राजनीतिक रसूख भी जांच के घेरे में है. आरोप है कि वह कई नेताओं तक लड़कियां पहुंचाता था. इस एंगल से भी पुलिस तहकीकात कर रही है.

मकान मालिक पर भी कार्रवाई

जिस मकान में लड़कियों को रखा गया था, उसे दिलीप ने सालों से किराए पर लिया था. मकान मालिक ने न तो किरायेदार का पुलिस सत्यापन कराया और न ही गतिविधियों की जानकारी दी, इस कारण उसे भी अभियुक्त बनाया जाएगा.

Also Read: बिहार के इस इकलौते स्टेशन पर रुकती है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, 75 घंटे में तय करती है 4154 KM की दूरी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel