27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल में वर्चस्व को लेकर दसवीं के छात्र भिड़े, प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों ने तीन का सिर फोड़ा

Protection gang boys broke the heads of three people

: सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित एक निजी स्कूल का है मामला : फरदो गोला का छात्र यादव नगर के छात्र को कर रहा टॉर्चर : भाई विरोध करने गया तो प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों से पिटवाया संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल में दसवीं के छात्रों के बीच में भिड़ंत हो गयी. इस दौरान छात्र के एक गुट ने फरदो गोला इलाके से प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों के साथ मिलकर दूसरे गुट के छात्र, उसके बड़े भाई व दोस्त की बेरहमी से लात- घूंसे व हॉकी स्टिक से पिटाई कर दिया. इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गया. छात्र के बड़े भाई का सिर फट गया. वहीं उसके दोस्त का दाहिना हाथ चोटिल हो गया. घटना के बाबत जख्मी छात्र के पिता सदर थाने पर पहुंच कर घटना के संबंध में लिखित शिकायत दी है. थानेदार अस्मित कुमार व अपर थानेदार राजीव कुमार ने जख्मी छात्रों से पूछताछ की है. विवाद का कारण पूछा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. जख्मी छात्र ने पुलिस को बताया है कि उसके पिता यादव नगर में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं. वह बीबीगंज के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 10 वीं क्लास में पढ़ता है. उसका एक क्लास साथी जो हमेशा उसको टॉर्चर करता रहता है. उसे कभी नहीं वह गाली दिया है. लेकिन, उसको गाली देने की बात कहकर क्लास रूम में मारपीट की. फिर, रात में इंस्टाग्राम पर मैसेज करके देख लेने की धमकी दी. डर से पिता दो – तीन दिन स्कूल नहीं जाने दिया. इसके बाद जब वह शनिवार को स्कूल गया तो आरोपी छात्र ने फरदो इलाके से प्रोटेक्शन गैंग के लड़कों को बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. फोन करके जब भाई व उसके दोस्त को बुलाया तो उसके ऊपर भी रॉड से हमला करके सिर फोड़ दिया. थानेदार ने बताया कि स्कूली छात्रों के बीच मारपीट हुई है. एक पक्ष के आवेदन के आधार पर आगे की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel