मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मतदाता सूची पुनरीक्षण की समय सीमा समाप्त हो गयी. शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.इसके बाद भी वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने, हटवाने या किसी भी तरह के संशोधन के लिए दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. पुनरीक्षण प्रक्रिया के बाद मिली जानकारी के अनुसार 3,486,215 मतदाताओं में से 3,181,067 मतदाताओं के फॉर्म अपलोड हैं.यह अभियान पहली अगस्त से एक सितंबर तक चलेगा. इसमें पात्र नागरिकों को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अहम अवसर मिलेगा. विशेष रूप से, वे युवा मतदाता जो अक्टूबर 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, वे भी इस दौरान अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे.दरअसल, इस अभियान का उद्देश्य एक अपडेटेड और त्रुटिहीन मतदाता सूची तैयार करना है. सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद लोगों को दावा-आपत्ति दर्ज करने का अवसर भी मिलेगा. इससे विसंगति को सुधारा जा सकेगा.कब, क्या होगा
1 अगस्त को वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा /आपत्ति वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 30 सितंबर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है