मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर से शनिवार को शातिर अपराधी संतोष के फरार होने के मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने सिटी एसपी की रिपोर्ट के आधार पर हवलदार टुनटुन राम को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा कोर्ट हाजत प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसएसपी ने बताया कि होमगार्ड के चार जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा होमगार्ड के समादेष्टा से की गयी है.वही दारोगा दिनेश कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि दारोगा अवध किशोर राम को आइओ बनाया गया है. संतोष के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गयी है. बता दें कि शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद दोनों पुलिसकर्मी अपराधी संतोष, सचिन व पंकज को कोर्ट हाजत ला रहे थे. इसी दौरान हथकड़ी सरका कर संतोष फरार हो गया था. वह अहियापुर के शिवराहा वासुदेव का रहने वाला है. उस पर लूट, रंगदारी, हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है