बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य शायन कुणाल ने की पूजा उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार राज्य धार्मिक न्यास वोर्ड का सदस्य बनने पर गुरुवार को शायन कुणाल बाबा गरीबनाथ धाम व साहु पोखर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा की. पुजारी महंत अभिषेक पाठक ने विधि-विधान से जलाभिषेक कराकर फूल, अक्षत, नैवेद्य, बेलपत्र और चंदन से वैदिक मंत्रोच्चार कर अनुष्ठान संपन्न कराया. शायन कुणाल ने कहा मुजफ्फरपुर से उनगा गहरा लगाव है, मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए वह प्रतिबद्ध हैं. जल्द ही दोनों मंदिर के विकास के लिए विशेषज्ञ का टीम आंकलन करेगी. रिपोर्ट के अनुसार मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके पूर्व जिला जदयू के नेताओ ने अंगवस्त्र और फूल देकर उनका अभिनंदन किया, जिसमें सुरसंड विधान सभा प्रभारी चंद्रशेखर सिंह, राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य विक्रांत विक्की, जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, शिशिर कुमार नीरज, सुनील पांडेय, धनंजय शर्मा, बसंत कुमार चौधरी, रामकलेवर प्रसाद यादव, रमेश कुमार ओझा व रितिक रोशन शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है