मुजफ्फरपुर.
ताशकंद में 23 से 28 जुलाई तक होने वाली सवात वर्ल्ड कप के लिए राष्ट्रीय सवात संघ के द्वारा सवात संघ, बिहार के सचिव शिहान राहुल श्रीवास्तव को भारतीय टीम का कोच बनाया गया है. इनके नेतृत्व में टीम 52 पदक जीत चुकी है. राष्ट्रीय सवात संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह विंजरावत, अध्यक्ष हंशराज नामसौत, सचिव परमजीत कौर, राज्य सवात संघ, बिहार के मुख्य संरक्षक शिवचंद्र राम, अध्यक्ष रंजीत प्रसाद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव सूरज पंडित, कोषाध्यक्ष शिल्पी सोनम समेत सभी खिलाड़ियों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है