वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सावन आते ही चंद मुनाफे के लिए दुकानदार मिलावट ना करे. इसके लिये फूड सेफ्टी विभाग दो दिनों से छापेमारी करने में जुटा है. सोमवार को टीम ने आरडीएस कॉलेज व मंदिर के पास दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दुकानों से दो दर्जन से अधिक सैंपल लिया. खाद्य पदार्थ पेडा, खोआ, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ विभिन्न प्रकार की नमूना एकत्र किया. फूड सेफ्टी अधिकारी सुदामा चौधरी ने बताया कि निरंतर जांच की जाती है, लेकिन इस समय सावन माह के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जा रहे हैं. पटना स्थित अत्याधुनिक लैब में की जा रही है. अगर कोई सैंपल जांच में फेल पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है