ब्रांडेड कंपनी के सिगरेट का किया जा रहा था निर्माण प्रतिनिधि, मुशहरी थाना क्षेत्र की बैकटपुर पंचायत के माधोपुर गांव के सुनसान जगह पर सिगरेट बनाने का खुलासा हुआ़ इस दौरान भारी मात्रा में सिगरेट भी बरामद किया गया, जो प्रतिष्ठित कंपनी का डुप्लीकेट है. यह कार्य करीब एक वर्ष चल रहा था. माधोपुर से निर्मित सिगरेट को सुनियोजित तरीके से मार्केट में सस्ती दर पर उतारने के कारण आइटीसी कंपनी के सिगरेट की मांग कम होने लगी. इसके बाद एजेंसी वालों ने जांच शुरू की़ इसमें पता चला कि ब्रांडेड सिगरेट का नकल कर कंपनी को चुना लगाया जा रहा है. इसकी जानकारी दिल्ली स्थित आइटीसी कंपनी के प्रबंधक को दी गयी. प्रबंधक ने दिल्ली से मुजफ्फरपुर आकर गोपनीय ढंग से ग्राहक बन कर फैक्ट्री की जानकारी जुटायी़ इसके बाद मुशहरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता को आवेदन दिया. उसके बाद छापेमारी की गयी़ इस दौरान बड़ी-बड़ी मशीन लगा कर नकली सिगरेट बनाने का खुलासा हुआ़ छपेमारी में तीन लाख से अधिक ब्रांडेड कंपनी का सिगरेट सहित निर्माण सामग्री तम्बाकू जब्त किया गया. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक जय किशोर सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे. जब्त सामान के आधार पर मुशहरी थाने में मैंनेजर सुनील कुमार के आवेदन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा कॉपी राइट एक्ट मे प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है