24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : अवैध उर्वरक व कीटनाशी दुकान पर छापा, तीन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द

Muzaffarpur : अवैध उर्वरक व कीटनाशी दुकान पर छापा, तीन दुकानदारों के लाइसेंस रद्द

कृषि विभाग की बड़ी कारवाई ,टीम बनाकर की छापेमारी प्रतिनिधि, बोचहां जिला कृषि विभाग द्वारा टीम बनाकर प्रखंड में छापेमारी की गयी. इस दौरान बोचहां हॉस्पिटल रोड स्थित एक झोपड़ीनुमा किराने की दुकान में उर्वरक एवं कीटनाशक की खरीद-बिक्री करते हुए पकड़ा गयी़ इसके बाद अनुमंडल कृषि प्राधिकारी पूर्वी एवं सहायक निदेशक प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर द्वारा आदेश देकर कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक नवीन कुमार द्वारा थाने में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है, जिसमें बताया गया है कि एक झोपड़ीनुमा दुकान में उर्वरक एवं कीटनाशक कंपोस्ट बिना किसी लाइसेंस के बिक्री की जा रही थी. आसपास में पूछताछ की गयी. लेकिन किसी ने उर्वरक दुकानदार का नाम नहीं बताया. इसके बाद विभाग ने दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी एवं उपलब्ध दवा, कम्पोस्ट व खाद को शांति ट्रेडर्स के जिम्मेनामा पर दिया गया, जिसमें उर्वरक के साथ-साथ कीटनाशक एवं कंपोस्ट खाद मौजूद है. कार्रवाई के क्रम में तीन दुकानदारों का लाइसेंस रद्द किया गया, जिसमें जुआरी फॉर्म हब लिमिटेड, संजीव खाद-बीज भंडार एवं हरियाली ट्रेडर्स मौजूद है. जिला कृषि पदाधिकारी की टीम ने भी बोचहां में छापेमारी की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि अवैध दुकानदार के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गयी है. जल्द ही दुकानदार को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel