मुजफ्फरपुर. ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली कॉस्मेटिक आइटम बेचने को लेकर शनिवार को शहर के आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की गयी. मुंबई से कोर्ट का आदेश लेकर पहुंची टीम ने सिकंदरपुर के लकड़ीढ़ाही बांध के नीचे एक मकान से एक ऑटो नकली कॉस्मेटिक आइटम जब्त की है. इसकी कीमत लाखों में बतायी गयी है. इसके अलावा सदर, नगर, अहियापुर व बोचहां थाना क्षेत्र में रेड की गयी है. बताया जाता है कि ब्रांडेड कंपनी का अधिकारी मुंबई से पहुंचे थे. कोर्ट के द्वारा नकली प्रोडक्ट के रिसिविंग का ऑर्डर लेकर आये थे. पहले एसएसपी सुशील कुमार से मुलाकात की. इसके बाद नगर डीएसपी वन सीमा देवी से मुलाकात करके उनको कोर्ट का आदेश की प्रति दी. उनसे छापेमारी के लिए पुलिस टीम मांगी. फिर, अलग- अलग जगहों पर छापेमारी की है. चर्चा है कि लैक्मे, पांड्स और फेयर एंड लवली ब्रांड के लाखों के नकली प्रोडक्ट जब्त किये गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है