:: अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय रेलवे प्रशासन ने गेट में लगाया ताला वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के कटहीपुल की ओर से रेलवे ट्रैक पार कर गलत ढंग से उपयोग में लाए जा रहे रास्ते को रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया है. यह रास्ता शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में जाने और सीधे जंक्शन पहुंचने के लिए लंबे समय से इस्तेमाल होता रहा है. सोनपुर मंडल के वरीय अधिकारियों ने हाल के कई निरीक्षणों के दौरान सुरक्षा को देखते हुए इस गेट को बंद करने का निर्देश दिया था. ऐसे में गेट में ताला मार कर लॉक कर दिया गया. हालांकि, गेट बंद होने के बावजूद मंगलवार को भी लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते देखे गये. लोग लोहे की बैरिकेडिंग को फांद कर रेलवे ट्रैक से आ-जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है. हाल ही में ऐसी ही एक घटना में एक सहायक लोको पायलट जंक्शन पर ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म-1 पर आ रहे थे, तभी शंटिंग के दौरान उन्हें धक्का लग गया. इस दुर्घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. रेलवे प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बंद किए गए रास्ते का उपयोग न करें. रेलवे ट्रैक पार करने से बचें. सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है, ताकि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है