24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण निगम नहीं NHAI करेगा रामदयालु आरओबी का निर्माण, अब नए सिरे से होगा टेंडर

Railway Overbridge in Bihar: मुजफ्फरपुर के रामदयालु आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण पुल निर्माण निगम लिमिटेड को करना था लेकिन अब इसका निर्माण एनएचएआइ करेगा. जानकारी मिली है कि एनएचएआइ द्वारा मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का निर्माण होना था लेकिन आरओबी का संरेखन (एलाइनमेंट) इसमें बाधा स्थापित कर रहा था.

Railway Overbridge in Bihar: मुजफ्फरपुर के रामदयालु आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण पुल निर्माण निगम लिमिटेड को करना था लेकिन अब इसका निर्माण एनएचएआइ करेगा. जानकारी मिली है कि एनएचएआइ द्वारा मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का निर्माण होना था लेकिन आरओबी का संरेखन (एलाइनमेंट) इसमें बाधा स्थापित कर रहा था. सिर्फ यही नहीं आरओबी का एक रैंप भी एनएचएआइ के सड़क में मिलता. यही कारण है कि मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन के डिजाइन में परिवर्तन करना पड़ता.

फोरलेन में परिवर्तित होगा रामदयालु पुल

बता दें कि पहले से निर्मित रामदयालु पुल को भी फोरलेन में परिवर्तित करना है. पुल निर्माण निगम ने आरओबी का जो डिजाइन बनाया था उससे रामदयालु पुल का डिजाइन भी प्रभावित हो रहा था. एनएचएआइ से इसके लिए एनओसी भी नहीं ली गई थी. इस विषय को लेकर पुल निर्माण विभाग और एनएचएआइ के अधिकारियों ने करीब 10 बैठकें की है. इन बैठकों में मुख्य रूप से आरओबी और फोरलेन सड़क की डिजाइन में बदलाव करने और एनओसी देने पर चर्चा हुई थी लेकिन अंत में बात नहीं बनी. अब फाइनल है कि एनएचएआइ ही रामदयालु आरओबी का निर्माण करेगा.

एक सप्ताह में लगेगी अंतिम मुहर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनएचएआइ के परियोजना निदेशक ने बताया कि मुजफ्फरपुर-बरौनी फोरलेन का निर्माण हम लोग करा रहे हैं और यह आरओबी भी उसी का एक हिस्सा होगा, तो ऐसे में अलग-अलग विभाग निर्माण क्यों कराएगा. उन्होंने कहा कि हमलोग अपने अनुसार इसका निर्माण कराएंगे. उन्होंने फिर कहा कि इगर दोनों विभाग इसका निर्माण कराती है तो सामंजस्य बैठाना मुश्किल होगा. इस पर अंतिम मुहर एक सप्ताह में लग जाएगी और यह परियोजना एनएचएआइ को सौंप दी जाएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैबिनेट में मिल चुकी है स्वीकृति

बता दें कि रामदयालु आरओबी का पिछले जनवरी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले की प्रगति यात्रा के दौरान अवलोकन किया था. उसके बाद राज्य कैबिनेट की बैठक में इसे प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. इसका निर्माण 187 करोड़ रुपये से होना था. राशि आवंटन के साथ-साथ टेंडर भी फाइनल हो गया था.  

इसे भी पढ़ें: बांका कांवरिया मार्ग में 24 घंटे इलाज की सुविधा, बनाए गए 16 अस्थायी चिकित्सा केंद्र

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel