Railway Station: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे की तरफ से 80 स्टॉल बनाए जाएंगे. बहुत जल्द इसका ई-टेंडर निकाला जाएगा. रेलवे बाउंड्रीवॉल तोड़कर जीआरपी थाना के निकट स्टॉल आवंटित करेगा. रेलवे की तरफ से पहले बाउंड्रीवॉल को तोड़ा जाएगा और गेट से अलग कर जीआरपी थाना के निकट से लेकर सरकारी बस स्टैंड से पहले रेलवे अपनी जमीन पर छोटे-छोटे स्टॉल बनाएगी. उसके बाद उसका आवंटन किया जाएगा.
रेलवे को आय और लोगों को मिलेगा रोजगार
बता दें कि सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने पहले ही ही इस स्कीम की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि मुजफ्फरपुर गेट के पास से खत्म किया जाएगा. इस ओर पहल करते हुए सर्वे कराने के बाद 80 स्टॉल लगने की बात सामने आई है. स्टॉल बनने से रेलवे को तो आय होगा ही साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा. मुजफ्फरपुर जंक्शन के उत्तर तरफ बाउंड्रीवॉल एवं आसपास के क्षेत्रों में 80 वाणिज्यिक स्टॉल देने का फैसला लिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
ज्ञात हो कि इसके पहले सोनपुर रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में 25 जून को 532 वाणिज्यिक स्टॉलों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया गया है. इसके लिए करीब डेढ़ सौ स्टॉलों का निबंधन किया गया था. धीरे-धीरे बाकी स्टॉल का भी निबंधन कर दिया जाएगा. इन स्टॉलों पर तरह-तरह की वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध होंगी, जैसे कि खाने-पीने की चीजें, स्टेशनरी, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, और अन्य आवश्यक सामान. मुजफ्फरपुर जंक्शन को एक बेहतर यात्री-अनुकूल स्टेशन बनाने की दिशा में रेलवे का यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Land Mutation: दाखिल-खारिज के नियमों में बड़ा बदलाव, यहां जानिए क्या है नया नियम