वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के विभिन्न केंद्रों पर रविवार को सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है. दूसरी तरफ, हाजीपुर-पहलेजा जाने वाले डाक कांवरियों की भीड़ भी देखने को मिलेगी. वहीं, सोमवार की देर रात 12 बजे के बाद जलाभिषेक कर लौटने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी बढ़ेगी. इस संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने कमर कस लिया है. शनिवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने सभी पोस्ट प्रभारियों के साथ बैठक की, जिसमें भीड़ नियंत्रण के उपायों पर चर्चा की. बैठक में प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग पालियों में टीमों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त, वंदे भारत ट्रेन को लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
आज स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
शनिवार को जंक्शन पर परीक्षा देने जाने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ रही. जयनगर- दानापुर ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की भी हुई. ऐसे में रेलवे प्रशासन परीक्षार्थियों की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है. इन ट्रेनों से परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी और स्टेशनों पर भीड़ का दबाव कम होगा. रेलवे का लक्ष्य है कि इन आयोजनों के दौरान यात्रियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है