24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर राखी में दिखा कला और संस्कृति का संगम, मुजफ्फरपुर के बाजारों में छाई मधुबनी राखियों की धूम

Bihar News: मुजफ्फरपुर में रक्षाबंधन से पहले बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. मधुबनी, स्टोन और फैंसी राखियों की मांग तेजी से बढ़ी है. कारोबारियों के अनुसार इस बार राखी का कारोबार 4 करोड़ रुपए पार कर गया है, जो एक नया रिकॉर्ड है.

Raksha Bandhan 2025: राखी का त्योहार नजदीक है और मुजफ्फरपुर का बाजार पूरी तरह रक्षाबंधन के रंग में रंग चुका है. काजी मोहम्मदपुर, गरीबनाथ मंदिर और बाजार रोड जैसे प्रमुख इलाकों में सजी दुकानों पर राखियों की चमक देखते ही बन रही है. हर दुकान रिश्तों की मिठास को सजाए हुए है रेशमी धागों से लेकर चमकदार स्टोन वर्क तक, हर राखी एक कहानी कह रही है.

चार करोड़ से अधिक का होगा कारोबार

स्थानीय व्यापारियों का अनुमान है कि इस बार राखी बाजार में चार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होगा. उत्तर बिहार की मुख्य मंडी होने के कारण यहां आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में व्यापारी राखी खरीदने पहुंच रहे हैं. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे महानगरों से आयातित डिजाइनर राखियों की जबरदस्त मांग है जैसे कोलकाता की जड़ी राखी, दिल्ली की डोरी राखी और मुंबई की स्टोन वर्क राखी.

भैया-भाभी सेट ने बढ़ाई रौनक

इस बार का सबसे बड़ा ट्रेंड भैया-भाभी राखी सेट हैं. बहनों की नजर में ये सेट खास जगह बना चुके हैं, क्योंकि यह केवल भाई के लिए नहीं, बल्कि भाभी के लिए भी एक खास तोहफा है. भाभी की राखियों में नाजुक मोती, स्टोन और कलात्मक डिजाइन शामिल हैं, जो इन सेटों को और आकर्षक बनाते हैं। इनकी कीमत 30 रुपए से 250 रुपए तक है.

मधुबनी आर्ट से सजी राखियां बनीं पहचान

बाजार में इस बार जो राखियां सबका ध्यान खींच रही हैं, वो हैं मधुबनी पेंटिंग से सजी राखियां. ये खासतौर पर दरभंगा की महिला कलाकारों द्वारा बनाई जाती हैं. इन राखियों में हाथी, मोर, फूल, और पारंपरिक पैटर्न बेहद बारीकी से उकेरे गए हैं. ये राखियां न केवल सौंदर्य की दृष्टि से सुंदर हैं, बल्कि बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाती हैं.

बढ़ रही है ग्राहकों की भीड़

व्यापारियों का मानना है कि जैसे-जैसे रक्षाबंधन नजदीक आएगा, भीड़ और भी बढ़ेगी. खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के ग्राहक 10 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की राखियों की खरीदारी कर रहे हैं. उधर, ऑनलाइन मांग भी तेज हो रही है, जिससे कारोबारी काफी उत्साहित हैं.

Also Read: खेत में धान रोपते दिखे तेज प्रताप यादव, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा खूब वायरल

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel