Ram Navami 2025: आज देशभर में रामनवमी का त्यौहार मनाया जा रहा है. जगह-जगह भव्य जुलूस निकाले जा रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में भी इसको लेकर खूब तैयारियां की गई हैं. जिले के अलग-्अलग जगहों से कुल 54 जुलूस निकाले जाएंगे. इस दौरान किसी अनहोनी न हो इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. शनिवार को ग्रामीण एसपी विद्यासागर के नेतृत्व में ग्रामीण इलाकों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें एसडीपीओ, आरएएफ, दंगा नियंत्रण की टीम शामिल थी. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने की अपील की. शहरी क्षेत्र में भी सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. इस बार रामनवमी पर जुलूस के दौरान डीजे और हथियार प्रदर्शन पर प्रतिबंध रखा गया है.
बिना लाइसेंस का नहीं निकलेगा जुलूस
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकल सकेगा. सभी समितियों को निर्धारित रूट का पालन करना होगा. वहीं जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन और डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जा रही है. शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
शनिवार रात 2 बजे ही खुला पटना महावीर मंदिर का पट
वहीं, राजधानी पटना के महावीर मंदिर का पट शनिवार रात करीब 2 बजे से खुल गया. पट खुलते ही पूरा मंदिर प्रांगण जय सियाराम और जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा. ढोल-नगाड़े के साथ प्रभु श्रीराम और हनुमान जी की आरती हुई. इसके बाद मंदिर में स्थापित हनुमान जी के दोनों विग्रहों की विधिवत पूजा हुई. इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. शनिवार शाम से ही भक्त मंदिर पहुंचने लगे थे. शनिवार रात करीब 10 बजे तक जीपीओ गोलंबर और 12 बजे तक भक्तों की लाइन वीर कुंवर सिंह पार्क तक पहुंच गई. करीब 4 किलोमीटर लंबी लाइन देखने को मिली. वहीं आज रात 12 बजे तक महावीर मंदिर में भक्तजन प्रभु के दर्शन कर सकेंगे.
ALSO READ: Good News! बिहार की पहली फिल्म सिटी बनकर तैयार, इस फिल्मी की चल रही शूटिंग