24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Navami 2025 पर मुजफ्फरपुर में 54 जगहों से निकलेगी जुलूस, DJ और हथियार प्रदर्शन रहेगा बैन

Ram Navami 2025: इस बार रामनवमी में मुजफ्फरपुर के अलग-अलग 54 जगहों से जुलूस निकाली जाएगी. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. जुलूस की ड्रोन से निगरानी की जाएगी. साथ ही डीजे और हथियार प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

Ram Navami 2025: रामनवमी 6 अप्रैल को पूरे देश में भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसको लेकर तमाम राज्यों में तरह-तरह के आयोजन किए जाएंगे. बिहार में भी रामनवमी को लेकर जोरो शोरों से तैयारी चल रही है. मुजफ्फरपुर में हर साल की तरह इस साल भी जुलूस निकाले जाएंगे. इसको लेकर प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. जिला एसएसपी सुशील कुमार ने जुलूस समितियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है. इस साल जिले में 54 अलग-अलग जगहों से रामनवमी जुलूस निकाली जाएगी.

बिना लाइसेंस का नहीं निकलेगा जुलूस

जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि बिना लाइसेंस के कोई भी जुलूस नहीं निकल सकेगा. सभी समितियों को निर्धारित रूट का पालन करना होगा. वहीं जुलूस में हथियारों का प्रदर्शन और डीजे का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान जिले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरा से की जाएगी. शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी.

7000 लोगों पर बीएनएस के तहत कार्रवाई

वहीं, जुलूस के साथ-साथ प्रशासन सोशल मीडिया पर भी नजर रखेगी. धार्मिक उन्माद या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 6 अप्रैल को निकलने वाली जुलूस में भड़काऊ भाषण या गानों पर भी पूरी तरीके से बैन रहेगा. प्रशासन ने पहले ही 7000 लोगों पर बीएनएस की धारा 126 के तहत कार्रवाई की है. इसके अलावा 47 लोगों के खिलाफ सीसीए का मुकदमा चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

ALSO READ: बांध पर बुलाया, जबरन ले गया खेत में… शादी के नाम पर नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म

ALSO READ: CM Nitish Gift: बिहार के इस जिले को एक और बड़ी सौगात! लोगों का सपना पूरा, बनने जा रही सड़क

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel